May 27, 2024, 04:22 PM IST

दुनिया के इस खतरनाक पक्षी को क्यों कहा जाता है Stupid Bird? 

Puneet Jain

चिड़िया से लेकर बाज तक दुनिया में आपको कई तरह के अनोखे पछी देखने को मिलते हैं.

इन सभी के अलग-अलग रंग, आकार और खूबियां होती हैं, लेकिन क्या आपने कभी स्टुपिड बर्ड के बारे में सुना है?

बता दें कि दुनिया के सबसे खतरनाक पक्षी शूबिल स्टॉर्क को स्टुपिड बर्ड के नाम से भी जाना जाता है.

ये पक्षी पूर्वी अफ्रीका, इथोयोपिया, दक्षिणी सूडान और जाम्बिया में पाए जाते हैं. ये 35 से 50 साल तक जिंदा रह सकते हैं. 

इनके आकार के कारण लोग इन्हें सारस और बगुला परिवार का मानते हैं लेकिन ये पेलिकन परिवार से ताल्लुक रखते हैं. 

इनकी चोंच करीब 5 इंच चौड़ी होती है जो कि काफी नुकीली होती है. 

इनकी लंबाई करीब 4 से 5 फीट होती है. मेल शूबिल का वजन करीब 5.5 किलो और फीमेल शूबिल का वजन करीब 4.9 किलो होता है.

अब आप सोच रहे होंगे कि इन्हें स्टुपिड बर्ड क्यों कहा जाता है? तो चलिए हम आपको बताते हैं. 

ऐसा इसलिए क्योंकि इनका आईक्यू नेगेटिव होता है. इनकी डिसीजन मेकिंग क्षमता जरूरत से ज्यादा खराब होती है.

अगर बात करें इंसानों को गिफ्ट देने की तो जब भी कोई इंसान इनकी ओर आता है तो ये अपने पंख तोड़ने लगते हैं.