May 21, 2024, 01:45 PM IST

सूर्य से भी ज्यादा बड़े हैं तारे, फिर कहां छुपी है इनकी रोशनी

Anamika Mishra

 सूरज जो हर रोज धरती पर अपनी रोशनी बिखेरता है वो भी एक तारा ही है. 

सूरज के चारों तरफ पृथ्वी और सौरमंडल के सभी हिस्से घूमते रहते हैं. 

सूरज सौर मंडल का सबसे बड़ा पिंड है. 

क्या आप जानते हैं कि दिन के समय में भी आकाश में तारे होते हैं?

तारों की रोशनी के आगे सूरज की रोशनी लाखों गुना तेज होती है. 

सूरज की रोशनी सबसे तेज होती है क्योंकि वह धरती के सबसे ज्यादा करीब होता है. 

सूर्य की चमक के सामने तारों का प्रकाश बहुत कमजोर होता है.

इस प्रकाश की वजह से हम दिन में तारों को नहीं देख सकते हैं. 

और इसी तेज रोशनी के कारण हमें तारों की रोशनी नहीं दिखाई देती है.