Oct 9, 2024, 12:55 PM IST

भारत के 6 महान साइंटिस्ट जिनका लोहा मानती है दुनिया

Jaya Pandey

आज हम आपको भारत के उन महान वैज्ञानिकों से मिलवाएंगे जिनका लोहा दुनिया मानती है.

डॉ. विक्रम साराभाई को भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक माना जाता है. उन्होंने 1969 में इसरो की स्थापना की और भारत के अंतरिक्ष मिशन की नींव रखी.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भारत के मिसाइल मैन कहे जाते हैं. उन्होंने भारत के पहले उपग्रह प्रक्षेपण यान एसएलवी 3 की लॉन्चिंग में अहम भूमिका निभाई थी.

डॉ. के राधाकृष्णन के नेतृत्व में इसरो ने मंगलयान का सफल प्रक्षेपण किया था. इससे भारत मंगल ग्रह पर पहुंचने वाला पहला एशियाई देश बन गया.

डॉ. सतीश धवन ने इसरो के शुरुआती साल में इसका नेतृत्व किया था. उन्होंने भारत के स्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर और सैटेलाइट लॉन्च कैपेबिलटी बढ़ाई.

डॉ. यूआर राव ने भारत के सैटेलाइट प्रोग्राम में अहम योगदान दिया और इनसेट सीरीज सहित 20 से अधिक उपग्रहों को लॉन्च करने में अहम भूमिका निभाई.

डॉ. के सिवन को भारत का रॉकेट मैन कहा जाता है. भारत के चंद्रयान 2 मिशन और स्पेस टेक्नोलॉजी में अहम भूमिका निभाई.