Apr 24, 2024, 01:45 PM IST

इंसान के खून के प्यासे होते हैं ये 'पिशाच बैक्टीरिया'

Jaya Pandey

आपने वैंपायर या पिशाच के बारे में केवल कहानियों में ही पढ़ा होगा लेकिन वैज्ञानिकों ने इंसानों के शरीर में पाए जाने वाले पिशाच का पता लगाया है.

वॉशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने इंसानी शरीर में एक ऐसे बैक्टीरिया को खोज निकाला है तो खून चूसता है. 

यह बैक्टीरिया खून में पाए जाने वाले  एमिनो-एसिड L-सीरीन की तरफ आकर्षित होता है और इसे चट कर जाता है.

रिसर्चर्स ने इस पूरी प्रकिया को 'बैक्टीरियल वैम्पायरिज्म' का नाम दिया है. 

वैज्ञानिकों ने पाया कि इंसानों की आंत में पाए जाने वाले इस तरह की 3 प्रजातियां एंटेरोबैक्टीरियेसी फैमिली से संबंधित होती हैं. 

इन बैक्टीरिया के नाम सेलमोनेला इंटरिका, ऐशेरिशिया कोलाई और सिट्रोबैक्टर कोसेरी है.

वैज्ञानिकों ने पाया कि ये तीनों बैक्टीरिया इंसानी खून के संपर्क में आने पर पिशाच जैसे लक्षण दिखाते लगते हैं. 

वैज्ञानिकों के मुताबिक यही बैक्टीरिया भोजन और खून से जुड़ी बीमारियों की वजह बनते हैं. इन संक्रमण की वजह से इंसान की मौत तक हो सकती है.