Jun 27, 2024, 10:40 AM IST

यहां 575 डिग्री तापमान के साथ होती है तेजाब की बारिश

Anamika Mishra

भारत समेत दुनिया की कई देशों में भीषण गर्मी पड़ रही है और लोग बेसब्री से मानसून का इंतजार कर रहे हैं.  

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्रह्मांड में एक जगह ऐसी भी है जहां 575 डिग्री तापमान रहता है. 

इतना ही नहीं 575 डिग्री तापमान होने के साथ यहां तेजाब की बारिश भी होती है.

ये जगह वीनस ग्रह है. वैज्ञानिकों की माने तो मौजूदा समय में यहां जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है.

लेकिन वैज्ञानिक मानते हैं कि एक समय ऐसा था, जब यहां भी जीवन की संभावना थी.

वीनस ग्रह में एक दिन धरती के 243 दिन के बराबर होता है.

यहां का एटमॉस्फियर 96% कार्बन डाइऑक्साइड से बना हुआ.

वीनस ग्रह पूरे सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह है, क्योंकि इसका वायुमंडल कार्बन डाईऑक्साइड जैसी ग्रीनहाउस गैसों से बना हुआ है. 

वीनस ग्रह पृथ्वी से मिलता-जुलता ग्रह है, जिसकी वजह से वैज्ञानिक‌ इसे सिस्टर प्लेनेट कहते हैं.