Oct 12, 2024, 02:41 PM IST

इस ग्रह पर कभी नहीं बदलता मौसम

Sumit Tiwari

पृथ्वी एक ऐसा गृह है जहां गर्मी, सर्दी, बरसात हर तरह का मौसम देखते को मिलता है. 

वैज्ञानिकों के अनुसार सिर्फ एक ग्रह को छोड़कर सबका मौसम बदलता रहता है.

लेकिन क्या आप जातने हैं कि वो कौन सा ग्रह है. आइए जानते हैं.

आज हम आपको उसी ग्रह के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर मौसम नहीं बदलता.

इस ग्रह का नाम बुध है इस ग्रह पर कभी भी मौसम नहीं बदलता है. 

बुध ग्रह पर कोई पर्याप्त वायुमंडल नहीं है जो मौसम का निर्माण कर सके.

ये ग्रह सूर्य के सबसे ज्यादा नजदीक है. इसलिए यहां पर दिन और रात के तापमान में बहुत बड़ा अंतर है. 

लेकिन बुध ग्रह पर मौसम में परिवर्तन नहीं देखा जा सकता.  

इस ग्रह पर दिन में तापमान लगभग 430 डिग्री होता है. जबकि यह रात में 180 डिग्री तक हो जाता है.