Nov 20, 2024, 04:57 PM IST

पृथ्वी से कितना दूर है सूर्य?

Jaya Pandey

सूर्य हमारे सौरमंडल का एकमात्र तारा है. यह हमारे सौरमंडल का केंद्र है और इसका गुरुत्वाकर्षण सौरमंडल को एकसाथ रखता है.

सूर्य 4.5 बिलियन वर्ष पुराना पीला बौना तारा है  जो अधिकतर हाइड्रोजन और हीलियम गैसों से बना हुआ है.

हमारे सौरमंडल में सबकुछ सूर्य के चारों ओर घूमते हैं. ग्रह, क्षुद्रग्रह, धूमकेतु सब इसके चक्कर लगाते हैं. 

सूर्य अत्यधिक गर्म विद्युत आवेशित गैस से बना है जिसे प्लाज्मा करते हैं. सूर्य इतना गर्म है कि यह जीवन की कल्पना भी नहीं की सकती.

हालांकि सूर्य पर भले ही जीवन न हो लेकिन पृथ्वी पर बिना सूर्य के जीवन की कल्पना करना कठिन है.

सूर्य आकार में पृथ्वी से लगभग 100 गुना चौड़ा है और हमारे सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति से 10 गुना चौड़ा है.

नासा के मुताबिक पृथ्वी से सूर्य की दूरी 93 मिलियन मील यानी 149 मिलियन किलोमीटर है. इस दूरी को खगोल विज्ञान में एक खगोलीय इकाई या AU के रूप में जाना जाता है.