Mar 21, 2024, 01:57 PM IST
अगर चांद न होता तो धरती का क्या होता
Puneet Jain
चांद को तो आप अपने बचपन से ही देखते आ रहे हो लेकिन क्या आपने कभी सोचा है अगर चांद नहीं होगा तो धरती का क्या होगा.
चांद के न होने पर धरती पर बहुत गंभीर बदलाव देखने को मिलेंगें, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती.
अगर चंद्रमा न होता तो पृथ्वी पर कभी चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण नहीं होता.
चंद्रमा के न होने पर समुद्री ज्वार (Ocean Tide) छोटा हो जाएगा.
चांद के बिना धरती पर हवा की गति तेज होने आदि जैसे मौसम में काफी भयंकर बदलाव होंगे.
जानकारी के मुताबिक अभी पृथ्वी 23.5 डिग्री झुकी हुई है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक, चांद के बिना यह बहुत ज्यादा झुक जाएगी.
चांद के बिना उसका गुरुत्वाकर्षण बल नहीं होगा जिसकी बजह से पृथ्वा तेजी से घूमने लगेगी और दिन जल्दी बीतने लगेंगे.
अगर चांद नहीं होगा तो रात में चांद की रौशनी गायब हो जाएगी और रात अंधकारमय हो जाएगी.
Next:
IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट
Click To More..