Sep 9, 2024, 10:41 AM IST

कहां गायब हुआ Mars का पानी? NASA की 9 तस्वीरें करेंगी हैरान

Jaya Pandey

मंगल हमारे सौरमंडल का सूर्य से चौथा ग्रह है. इस ग्रह को लाल ग्रह कहा जाता है क्योंकि इसकी सतह पर आयरन ऑक्साइड की अधिकता के कारण इसका रंग लाल है.

वैज्ञानिकों का मानना है कि कभी मंगल ग्रह पर प्रचुर मात्रा में पानी था लेकिन आज यह ग्रह अधिकांशत: सूखा हुआ है. नासा की तस्वीरों में मंगल ग्रह की प्राचीन नदी-घाटियों और झीलों का पता चलता है. 

दशकों से इस लाल ग्रह पर रिसर्च होते रहे हैं और उनसे पता चला है कि अरबों साल पहले मंगल ग्रह पर नदियां, झीलें और समुद्र मौजूद थे. 

माना जाता है कि मंगल ग्रह का अधिकतर पानी इसके पोलर कैप्स में जमा हो गया है और अगर यह पिघल जाए तो यहां लगभग 30 मीटर पानी जमा हो सकता है.

वर्तमान में मंगल ग्रह की सतह सूखी हुई है क्योंकि इसका वायुमंडल इतना पतला है कि तरल जल लंबे समय तक वहां टिक नहीं सकता. इसकी सतह से पानी का वाष्पीकरण तेजी से होता है.

मंगल ग्रह की सतह का गुरुत्वाकर्षण पृथ्वी की तुलना में एक तिहाई है इसलिए इसकी सतह कम घनी और ज्यादा छेद वाली है. रिसर्च के मुताबिक इसकी वजह से ज्यादा पानी जमीन के अंदर रिसता है. 

मंगल के कमजोर मैग्नेटिक फील्ड की वजह से सौर हवाएं उसके वायुमंडल को नष्ट कर रही हैं जिसके कारण इसका पानी अंतरिक्ष में चला गया है. 

नासा के पर्सिवियरेंस जैसे मिशन अभी भी मंगल ग्रह पर पानी के इतिहास के बारे में सुराग खोज रहे हैं.