Jul 22, 2024, 12:07 PM IST

ये है धरती की जुड़वां बहन, आसमान में दिखती है सबसे चमकदार

Jaya Pandey

हमारे सौरमंडल में 8 ग्रह हैं जो सूरज के चक्कर लगाते हैं. लेकिन केवल पृथ्वी ही ऐसा ग्रह है जहां जीने के लिए सारी परिस्थितियां मौजूद हैं.

हालांकि सौरमंडल में एक ऐसा ग्रह भी है जिसे पृथ्वी की जुड़वां बहन कहा जाता है. आज हम आपको उस प्लेनेट के बारे में बताएंगे.

दरअसल धरती की जुड़वां बहन शुक्र ग्रह को कहा जाता है क्योंकि यह आकार में काफी हद तक हमारी धरती जैसा ही है.

इतना ही नहीं दोनों ही ग्रहों का वजन एक जैसा ही है और तो और दोनों ही सामान पदार्थ से बने हैं.

शुक्र पृथ्वी का करीबी पड़ोसी है और धरती से इसकी दूरी करीब 38 मिलियन मील यानी 61 मिलियन किलोमीटर दूर है.  

शुक्र हमारे सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह है और इसे मॉर्निंग और इवनिंग स्टार भी कहा जाता है क्योंकि इस समय इसे आप आसानी से देख सकते हैं.

शुक्र हमारे सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह है. यह सूर्य से दूरी के मामले में दूसरा ग्रह है.