Jun 14, 2024, 02:56 PM IST

फर्जी नहीं थी कहावत 'घड़ियाली आंसू!' खाना खाते हुए इसलिए होती हैं घड़ियालों की आंखें नम

Puneet Jain

दुनिया भर में कई जीव-जंतु मौजूद हैं. सभी के अलग आकार, रंग और खूबियां होती हैं.

आपनो वो कहावत तो सुनी ही होगी 'मगरमच्छ के आंसू '.

बता दें कि इंसानों की तरह ही जानवरों का भी मनपसंद खाना होता है. 

लेकिन एक जानवर ऐसा भी है, जिसके खाना खाते समय आंसू निकलते हैं. 

दरअसल, मगरमच्छ चाहे भोजन में कुछ भी खाले लेकिन खाते समय उसके आंसू आना तय है.

ऐसा इसलिए क्योंकि खाना खाते समय उनका टियर ग्लैंड में खिंचाव होता है.

इस वजह से उन्हें काफी दर्द होता है और उनके आंसू आते हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मगरमच्छ के आंसू मक्खियों के लिए काफी पोषक तत्व होते हैं.

ऐसा इसलिए क्योंकि इनके आंसू में काफी अच्छी मात्रा में मिनरल्स और प्रोटीन होता है.