Jul 9, 2024, 10:52 AM IST

5 ग्राम का है दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा 

Anamika Mishra

दुनियाभर में कीड़े-मकोड़ों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं. 

लोग कीड़े-मकोड़ों को  घर से बाहर निकालने के लिए कई तरीके अपनाते हैं. 

लेकिन एक कीड़ा ऐसा भी है जिसे लोग ऊंची कीमत में खरीदते हैं. 

इस कीड़े का नाम स्टैग बीटल है और ये दुनिया के सबसे महंगे कीड़ों में से एक है.

एक स्टैग बीटल की कीमत 75 लाख रुपये तक होती है.

ये कीड़ा काफी मुश्किल से पाया जाता है और इसका इस्तेमाल दवाईयों में भी किया जाता है.

 वहीं कई लोग इसे लकी चार्म भी मानते हैं और अपने घरों में रखते हैं. 

बीटल का वजन 2 से 6 ग्राम के बीच होता है और इनका जीवनकाल 3 से 7 साल तक का होता है.

नर स्टैग बीटल 35-75 मिमी लंबे होते हैं, वहीं मादा 30-50 मिमी लंबी होती है.