Jan 16, 2024, 02:57 PM IST

तकिये के नीचे पीपल का पत्ता रखकर सोएं, दूर होंगी ये दिक्कतें

Ritu Singh

पीपल में त्रिदेवों का वास माना गया है. इसके अलावा, ऐसा भी कहा जाता है कि पीपल की जड़ से लेकर इसकी ऊपरी भाग तक सभी देवी-देवता इसमें विराजमान होते हैं.

पीपल नकारात्मक शक्तियों की काट माना गया है. ऐसे में अगर किसी को नजर लगी हो या नकारात्मकता ने घेरा हो तो उसके तकिये के नीचे पीपल का पत्ता रख दें. 

घर में अगर कोई बीमार है लेकिन उसको दवा नहीं लग रही है तो उस व्यक्ति के तकिये के नीचे पीपल का पत्ता रख दें.

ऐसे माना जाता है कि बीमार व्यक्ति के तकिये के नीचे पीपल का पत्ता रखने से बीमारी पैदा करने वाले ग्रह दोष दूर हो जाते हैं. उस व्यक्ति की बीमारी धीरे-धीरे ठीक होने लगती है. वह पुनः स्वस्थ हो जाता है. 

पीपल का पत्ता तकिये के नीचे रखकर सोने से बुरे सपने आने बंद हो जाते है और गहरी नींद भी आती है. अगर पीपल के पत्ते के साथ एक रुपए का सिक्का भी रखें तो इससे धन लाभ होता हिया उर कर्ज से मुक्ति मिल जाती है. 

अगर किसी बात का कोई तनाव है तो पीपल का पत्ता तकिये के नीचे रखकर कर सोएं वह भी दूर होता है और दिमाग शांत होने लगता है.

बस ध्यान रहे ये पीपल का पत्ता आप तोड़ें नहीं नीचे गिरा हुआ लें और जिस पीपल के पेड़ी की पूजा होती हो उसी की पत्तियां लें.