Aug 23, 2024, 12:02 AM IST

घर में क्यों नहीं रखते नटराज की मूर्ति

Sumit Tiwari

ऐसा माना जाता है कि घर में नटराज की मूर्ति नहीं लगानी चाहिए, लेकिन इसके पीछे का कारण क्या है.

हर हिंदू परिवार में भगवान शिव की मूर्ति या शिवलिंग रहता है. 

लेकिन मान्यता ये है कि घर में भगवान नटराज की मूर्ति नहीं रखते.

नटराज को भगवान शिव का विनाशकारी रूप माना जाता है 

वास्तु शास्त्र के अनुसार नटराज की मूर्ति घर में रखने से मन में भय घर कर जाता है.

नटराज की मूर्ति या पेंटिग घर में रखने से असुरक्षा की भावना लोगों के अंदर आ सकती है.

नटराज प्रतिमा भगवान शिव के क्रोध का प्रतीक है. 

इसी वजह से नटराज की मूर्ति या चित्र घर में नहीं रखना चाहिए.