Oct 14, 2024, 03:58 PM IST

वास्तु के अनुसार क्या हैं छत पर Terrace Garden बनाने के नियम? 

Abhay Sharma

आजकल लोग घर की छत पर Terrace Garden बनाना काफी पसंद करते हैं. आमतौर पर लोग गार्डन बनवाते समय प्लांट्स की प्लेसमेंट के साथ अन्य बातों का ध्यान रखते हैं. 

लेकिन, उन नियमों को अनदेखा कर देते हैं, जिनका पालन करना सबसे ज्यादा जरूरी है और वो हैं वास्तु नियम. टेरेस गार्डन बनवाते समय वास्तु नियमों का ध्यान रखना भी जरूरी है. 

टेरेस गार्डन पर पश्चिम व दक्षिण दिशा में बड़े व भारी पौधे लगाएं और छोटे पौधों को पूर्व दिशा में लगाएं. इस दिशा में दूर्वा घास आदि अवश्य रखें, इससे घर में पॉजिटिविटी रहती है.   

इसके अलावा टेरेस गार्डन पर कैक्टस या बोनसाई का पौधा न लगाएं, साथ ही ऐसे पौधे लगाने से भी बचें, जिन्हें लोग पूजते हैं. पीपल या बड़ आदि का प्लांट लगाने से बचें. 

टेरेस गार्डन के मेंटेनेंस पर ध्यान दें, ताकि छत पर गंदगी न जमा हो और पौधे सूखने से बचे रहें. क्योंकि इससे नेगेटिविटी फैलती है और लोगों को मन उदास रहता है. 

इसके अलावा टेरेस गार्डन बनवाने के बाद अगर आप उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो यह खुद में ही नेगेटिविटी पैदा करना शुरू कर देता है, इसलिए चाहे 10 मिनट ही सही वहां जरूर बैठें. 

इन बातों को ध्यान में रखते हुए छत पर टेरेस गार्डन बनाएं, इससे घर की खूबसूरती तो बढ़ेगी ही साथ ही नेगेटिविटी दूर होगी और अन्य परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.