Sep 8, 2024, 09:33 AM IST

शरीर के इन हिस्सों में छिपकली गिरना पल भर में चमका देगा किस्मत

Ritu Singh

 छिपकलियों में यह संकेत देने की क्षमता होती है कि किसी व्यक्ति के भाग्य का दरवाजा खुलने वाला है. 

शरीर के किस अंग पर छिपकली गिरना शुभ संकेत देता है चलिए जानें. 

सिर पर छिपकली गिरे और फिर उसके कान को छू जाए तो इसका मतलब है कि व्यक्ति की आयु में वृद्धि होगी. 

 पैसे गिनते समय या धन से संबंधित कोई भी कार्य करते समय छिपकली गिरती है तो इसे शुभ संकेत माना जाता है. 

व्यक्ति के शरीर के बायीं ओर छिपकली गिरे तो यह बहुत शुभ माना जाता है. आने वाले दिनों में आर्थिक सुधार का ये संकेत होता है. 

अगर छिपकली किसी दीवार या किसी अन्य वस्तु पर दौड़ती हुई किसी व्यक्ति के सिर पर गिरे और माथे पर लगे तो यह शुभ माना जाता है.  

यह बताता है कि निकट भविष्य में उसकी किस्मत का दरवाजा खुलने वाला है.   

और यह इस बात का संकेत देता है कि ऐसे व्यक्ति चाहे कोई भी कार्य करें, उन्हें उसमें सफलता अवश्य मिलेगी. 

 तो भले ही छिपकलियां देखकर आपकी रूह कांपती हो लेकिन इनका आपके शरीर से टच होना बेहत शुभ होता है.