Sep 6, 2023, 05:42 PM IST

भगवान श्री कृष्ण के 10 सबसे प्रसिद्ध मंदिर

Abhay Sharma

देशभर में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जा रहा है. ऐसे में आज हम आपको देश के 10 ऐसे फेमस मंदिरों के बारे में बता रहे हैं, जहां धूमधाम से कान्हा का जन्मोत्सव मनाया जाता है...

1- द्वारकाधीश मंदिर द्वारका गुजरात- यह गुजरात का सबसे फेमस कृष्ण मंदिर है और इसे जगत मंदिर भी कहा जाता है. मान्यता है कि मथुरा छोड़ने के बाद भगवान श्री कृष्ण द्वारका आए और यहीं उन्होंने अपनी नगरी बसाई. 

2- श्री बांके बिहारी मंदिर वृंदावन - मथुरा-वृंदावन में कृष्ण के कई मंदिर हैं, इन्हीं मंदिरों में से एक है वृंदावन का बांके बिहारी मंदिर. यह मंदिर देशभर में फेमस है. 

3 - द्वारकाधीश मंदिर मथुरा- यह मथुरा का दूसरा सबसे प्रसिद्ध मंदिर है और यहां भगवान कृष्ण की काले रंग की मूर्ति की पूजा की जाती है. 

4- जगन्नाथ पुरी उड़ीसा-  उड़ीसा का जगन्नाथ पुरी मंदिर भारत के चार धामों में से एक है और यहां भगवान श्री कृष्ण बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ विराजमान हैं. 

5 - श्रीकृष्ण मठ मंदिर उडुपी - बता दें कि दक्षिण भारत में भगवान कृष्ण के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में उडुपी का मंदिर शामिल है. यहां जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है.  

6- सांवलिया सेठ मंदिर राजस्‍थान- भगवान कृष्ण को समर्पित सांवलिया सेठ मंदिर चित्तौड़गढ़ का एक भव्य मंदिर है. .यहां हर साल हजारो श्रद्धालु और पर्यटक सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए आते हैं. 

7- प्रेम मंदिर वृंदावन - इस मंदिर में देश ही नहीं, विदेश से भी कई लोग भगवान कृष्ण का दर्शन करने आते हैं. जन्माष्टमी के मौके पर यहां का नजारा देखने लायक होता है. 

8- इस्कॉन, वृंदावन - वृंदावन का इस्कॉन मंदिर, जिसे मथुरा कृष्ण बलराम मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, देशभर में फेमस है. 

9- बालकृष्ण मंदिर, हंपी कर्नाटक -  बालकृष्ण मंदिर  कर्नाटक के हंपी में स्थित एक फेमस मंदिर है और यहां भगवान कृष्ण के जन्मदिन यानी जन्माष्टमी के मौके पर भगवान के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. 

10- द्वारका गुरुवायूर मंदिर केरल- दक्षिण का द्वारका कहे जाने वाले गुरुवायूर में फेमस श्रीकृष्ण मंदिर स्थित है और यह केरल सहित पूरे देश में सबसे प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है.