Jul 24, 2023, 12:18 PM IST

इन 5 मालाओं का करेंगे जाप और धारण, खत्म हो जाएगी पैसों की तंगी

Nitin Sharma

हर माला का एक अलग ग्रह से संबंध होता है. यही वजह है कि तुलसी से लेकर रुद्राक्ष तक की माला को धारण करने पर अलग अलग देवी देवताओं की कृपा प्राप्त होती है.

इन मालाओं के जाप के साथ ही धारण करने से जीवन में आने वाले कष्टों का निवारण हो जाता है. सुख समृद्धि प्राप्त होती है. जाप वाली माला कभी धारण नहीं करनी चाहिए. जाप और धारण वाली माला अलग रखें.

हिंदू धर्म में कमलगट्टे को मां लक्ष्मी का प्रिय बताया गया है. कमलगट्टे की माला पर देवी लक्ष्मी के मंत्रों का जप करने से मां प्रसन्न होती है. घर में धन संपत्ति की कमी नहीं रहती. कमलगट्टे की माला का इस्तेमाल मां बगलाकुखी और मां कालका की पूजा और मंत्रों के जाप के लिए किया जाता है.

भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए तुलसी की माला पर जाप और धारण किया जाता है, इस माला को धारण करने के साथ ही तामसिक भोजन का त्याग करना होगा. 

मोती को चंद्रमा का रत्न माना जाता है. यह चद्र ग्रह की शुभता और सौभाग्य का प्रतिक है. जिन लोगों का मन अशांत रहता है. उन्हें मोती की माला धारण करना फायदेमंद हो सकता है. यह सौभाग्य और शांति का साथ देता है.

चंदन की माला सफेद, पीले और लाल रंग की होती है. इस माला का इस्तेमाल अलग अलग देवी देवताओं की पूजा अर्चना और साधना के लिए किया जाता है. पीले चंदन की माला का इस्तेमाल भगवान विष्णु की पूजा और मंत्रों के जाप के लिए किया जाता है.

रुद्राक्ष को भगवान शिव का प्रिय और महाप्रसाद माना गया है. यही वजह है कि भगवान शिव की आराधना करने के लिए इस माला पर मंत्रों का जाप, धारण करना बहुत ही शुभ होता है.