Dec 10, 2023, 02:32 PM IST

तकिए के नीचे हनुमान चालीसा रखते ही मिलेंगे ये 6 फायदे

Ritu Singh

अगर आप अपने डर, भयावह सपने, विचलित मन से परेशान हैं तो आपके हनुमान जी की पूजा सबसे ज्यादा फलीभूत होगी. इतना ही नहीं कई और दिक्कतें केवल तकिये के नीचे हनुमान चालीसा को रखते ही दूर हो सकती हैं. 

अगर आप बेहद तनाव या दुख से गुजर रहे और आपको नींद नहीं आती तो आपको रोज सोने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और अपने तकिये के नीचे चालीसा को रखना इन समस्याओं से मुक्त कर देगा.

अगर आपका मन किसी बात को लेकर विचलित है तो हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद इसे तकिए के नीचे रख लें. रोज ऐसा करने से आपका मन शांत हो जाएगा.

अगर आपको नींद नहीं आती या नींद में बैचेनी रहती है तो आपको अपने तकिए के नीचे हनुमान चालीसा जरूर रखना चाहिए.

अगर आपके दिमाग में हमेशा नकारात्मकता रहती है तो आपको रोज  हनुमान चालीसा पढ़ना चहिए और सोते समय इसे तकिए के नीचे रखना चाहिए. कुछ ही दिनों में दिल-दिमाग सकारात्मकता से भर जाएगा.

बुरे सपने रोज आपकी नींद खराब करते हैं तो सोते समय बुरे सपने आते हैं, तो अपने तकिए के नीचे हनुमान चालीसा रखकर सो जाएं.

बस एक बात हमेशा ध्यान रहे हनुमान चालीसा रखने से पहले बिस्तर को साफ करें और धुले चादर-तकिए का प्रयोग करें और सोने से पहले हाथ-पैर धो कर धुले वस्त्र पहनकर ही हनुमान चालीसा को तकिए के नीचे रखें.