Dec 11, 2023, 04:40 PM IST

महाभारत से जुड़े 6 शहर आज भी मौजूद हैं

DNA WEB DESK

उत्तराखंड में व्यास नामक गुफा स्तिथ है, जहां वेदव्यास जी ने गणेश भगवान की मदद से महाभरत लिखी थी. 

उत्तराखंड में सूर्यकुंड नामक जगह है जहां कुंती ने कर्ण को जन्म दिया था. 

उत्तराखंड में एक गांव है पांडुकेश्वर, माना जाता है कि पांडवों के पिता ने अपने श्राप का प्रायश्चित करने के लिए यहीं तपस्या की थी.

माना जाता है कि उत्तराखंड में द्रोण सागर झील है जो पांडवों ने गुरु द्रोणाचार्य को गुरुदक्षिणा देने के लिए बनवाया था. 

हरियाणा में स्थित कुरुक्षेत्र में ही महाभारत का युद्ध हुआ था.

कुरुक्षेत्र में ही भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को भागवत गीता का उपदेश दिया था.

महाभारत युद्ध के बाद पांडव भगवान शिव के दर्शन करना चाहते थे और अपने पापों को धोना चाहते थे.

मगर तब भगवान शिव ने बैल का रूप धारण कर लिया था. ऐसे में जब भी पांडव उनकी पूंछ पकड़ते थे वह 5 अलग स्थानों पर गायब हो जाते थे. 

इसके बाद पांडवों ने 5 जगह शिव मंदिर की स्थापना करवाई जो पंच केदार के नाम से जाना जाता है.