Jul 30, 2023, 07:17 AM IST

रविवार के दिन करें ये 6 उपाय, सूर्य देव भर देंगे खाली तिजोरी, चेहरे पर आएगी चमक

Nitin Sharma

रविवार के दिन ग्रहों के राजा भगवान सूर्य देव की विशेष कृपा होती है. हालांकि ज्यादातर घरों में सुबह की पूजा अर्चना के बाद सूर्य देव को अर्घ दिया जाता है. इसकी वजह भगवान सूर्य देव का शक्ति शाली होना भी है.

रविवार के दिन ज्यादातर लोग छुट्टी के मोड पर रहते हैं. इसकी वजह से देर तक सोते और उठते हैं. ऐसा करने से सूर्य देव नाराज होते हैं. इसे बचने के लिए रविवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें. जल देते समय 'ओम सूर्याय नमः ओम वासुदेवाय नमः ओम आदित्य नमः' मंत्र का जप करें.

रविवार के​ दिन भगवान सूर्य देव की पूजा अर्चना के बाद जल दें. इसके साथ घी के दो दीपक जलाकर मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ रखें. इसे भगवान सूर्य देव के साथ ही मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. घर में बरकत बढ़ती है, जो लोग पैसे के न रुकने से परेशान हैं. वो इस उपाय को जरूर करें.

रविवार के दिन भगवान सूर्य देव की पूजा अर्चना के बाद माथे पर चंदन का तिलक लगाकर ही बाहर निकलें. ऐसा करने से काम में आ रही बाधाएं दूर होती है, जिस भी काम का संकल्प कर बाहर निकलेंगे. उसमें पूर्ण रूप से सफलता मिलेगी.

रविवार के दिन लाल रंग का कपड़ा पहनना बहुत ही शुभ होता है. अगर कोई काम नहीं बन रहा है तो भगवान की पूजा के साथ ही लाल रंग के कपड़े पहनकर बाहर काम पर निकलें. सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए चावल, दूध, गुड़ और कपड़े का दान करें. इसे काम में आने वाली हर अड़चन दूर हो जाएगी.

अगर आपके कोई काम बहुत समय से रुके हुए हैं. इन्हें पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो रविवार के दिन चावल और गुड़ लेकर इन्हें मिक्स कर लें. इसके बाद इन्हें बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. यह उपाय करने से भगवान सूर्य देव की कृपा होती है. इसे सारे रुके हुए काम बनने लगते हैं.

घर में पैसों की तंगी झेल रहे हैं तो रविवार को सूर्य देव के साथ ही मां लक्ष्मी की उपासना करें. महा लक्ष्मी मंत्र का जप करें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी के साथ ही सूर्य देव प्रसन्न होते हैं. घर में पैसों का आवागमन बढ़ता है.