Sep 9, 2023, 09:59 AM IST

सुबह करें ये 7 काम, तभी घर आएंगी मां लक्ष्मी

Nitin Sharma

मां लक्ष्मी की कृपा जिस भी घर पर हो जाती है. वहां दुख दर्द और कष्ट दूर हो जाते हैं. घर में सुख समृद्धि और उन्नति का वास होता है. पैसे की कमी नहीं रहती.

अनजाने में किए गए कुछ काम और भाग्य की वजह से कई बार मां लक्ष्मी मुंह मोड़ लेती हैं. वह घर में नहीं आती. इसे घर में रोग दोष किल्ल्त और कर्ज हो जाता है. अगर आप इसे मुक्ति पाना चाहते हैं तो सुबह उठते ही ये 7 काम कर लें. मां लक्ष्मी खुद आएंगी और आशीर्वाद मिलेगा.

सुबह उठते ही सबसे पहले अपने दोनों हाथों को मिलाकर हथेलियों को देखें. मां लक्ष्मी का नाम लें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु और मां सरस्वती की कृपा प्राप्त होती है.

सुबह उठते ही जमीन पर पैर रखने से पहले धरती माता छूकर नमस्कार करें. अपनी गलतियों की क्षमा मांगते हुए आगे की तरफ चलें. ऐसा करने से दिन की शुरुआत से ही सब कार्य सफल होते हैं. भगवान श्री कृष्ण भी धरती को प्रणाम करके ही कदम रखते थे.

सुबह जल्दी उठकर स्नानादि कर सूर्य देव को जल दें. इसे सूर्य दोष खत्म होगा. सूर्य देवी की कृपा से भाग्य चमक उठेगा. परिवार और समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.

घर का मंदिर व्य​वस्थित रखें. मंदिर को एक ही जगह पर रखें. यहां देवी देवताओं की मूर्तियां तस्वीर और पूजा सामग्री को अच्छी तरह से रखें. स्थान को बिल्कुल साफ करें. ऐसा करने से घर में सकारात्मकता आती है. कुंडली दोष भी खत्म होता है.

सुबह खाना बनाते समय सबसे पहली रोटी गाय की निकालें. इसके बाद घर में अन्य सदस्यों का भोजन बनाएं. यह रोटी सुबह या शाम किसी भी समय गाय को जरूर खिलाएं.

घर से बाहर जानें से पहले घर में माता पिता और अपने बड़ों के पैर छूकर ही निकलें. ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं. आशीर्वाद देते हैं और कृपा करते हैं. 

सुबह घर से काम के लिए निकलते समय अपने पितृ पूर्वज और भगवान का मन ही मन ध्यान करें. मीठा दही खाकर ही निकलें. ऐसा करने से मन शांत रहता है. शरीर में शक्ति रहती और भाग्य साथ देता है.