Dec 30, 2023, 01:35 PM IST

इन खराब आदतों से नाराज हो जाते हैं ये 9 ग्रह, ठप हो जाती है किस्मत

Nitin Sharma

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, कुंडली में ग्रहों का विशेष महत्व होता है. इनके कमजोर होने या नाराज होने से दोष लगता है. इसके चलते दिन रात मेहनत करने पर भी व्यक्ति के हाथ खाली रहते हैं. 

व्यक्ति को जीवन भर कष्टों का सामना करना पड़ता है. आपकी कुछ खराब आदतें भी ग्रहों की नाराजगी का कारण बनती हैं. 

गंदे हाथों को सिर पर घूमाने से सूर्य ग्रह कमजोर पड़ जाता है. यह एक खराब आदत कुंडली में ग्रह दोष लगा सकती है. व्यक्ति का भाग्य कमजोर पड़ जाता है. 

आलस्य करने की आदत शनि देव को प्रभावित करती है. इससे शनि देवता रुष्ट हो जाते हैं. कुंडली में शनि दोष उत्पन्न होता है. इसकी वजह से जीवन में कष्ट आता है.

पानी चंद्रमा से जुड़ा है. पानी की बर्बादी करने से चंद्र ग्रह कमजोर पड़ता है. इसकी वजह से व्यक्ति को कुंडली में दोष लगता है. वह मानसिक रूप से परेशान रहता है.

घर या फिर बाहर स्त्री का अपमान करने से शुक्र ग्रह नाराज हो जाते हैं. इससे शुक्र दोष लगता है. व्यक्ति को जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

गुस्सा करने की आदत आपके भविष्य को प्रभावित करती है. इससे मंगल दोष लगता है. कुंडली में मंगल के कमजोर होने पर तरक्की रुक जाती है.

झूठ और बेईमानी से बुध ग्रह नाराज होते हैं, जिन लोगों में ये आदत होती है. उनका बुध ग्रह कमजोर होता है. यह बुद्धि को प्रभावित करता है.

चुगली करने की आदत आपके राहु ग्रह पर असर डालती है. ऐसे लोगों को राहु के गुस्से का सामना करना पड़ता है. भाग्य में बाधा आती है. 

बड़ों और गुरु का अपमान करने पर बृहस्पति देव नाराज हो जाते हैं. इनके कमजोर स्थिति में होने पर व्यक्ति का भाग्य बंद हो जाता है. उसे तमाम कष्टों का सामना करना पड़ता है. 

संतों का अपमान करने से केतु ग्रह प्रभावित होता है.ऐसे व्यक्तियों को केतु की दशा को भोगना पड़ता है.