Nov 17, 2024, 01:14 PM IST

हथेली पर बना ये चिन्ह अचानक भाग्य खुलने की निशानी है

Ritu Singh

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर विद्यमान चिन्हों, चिन्हों और रेखाओं आदि की सहायता से व्यक्ति के भूत, भविष्य और वर्तमान की गणना की जाती है.

हस्तरेखा विशेषज्ञ हाथ देखकर व्यक्ति की आर्थिक स्थिति, वैवाहिक जीवन, करियर आदि से जुड़ी जानकारी लेते हैं. 

कई बार आप हाथ की रेखाओं से अंग्रेजी अक्षरों का आकार देख सकते हैं. ये अक्षर A से लेकर Z तक हो सकते हैं.

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर A का निशान बहुत ही शुभ माना जाता है. यह चिन्ह हर व्यक्ति के हाथ पर नहीं बनता है.

 ऐसा कहा जाता है कि जिन लोगों की हथेली पर यह निशान होता है वे बहुत भाग्यशाली होते हैं. जानिए हथेली पर बने चिन्ह का क्या मतलब होता है-

जिस व्यक्ति की हथेली पर यह चिन्ह यानी  अक्षर A होता है वह कड़ी मेहनत से अच्छा व्यवसाय खड़ा करता है. ऐसा व्यक्ति बहुत ही मिलनसार स्वभाव का होता है

हाथ के बीच में A का चिन्ह बनता है तो ऐसा व्यक्ति दूसरों की मदद करने और उनकी समस्याओं को समझदारी से हल करने के लिए हमेशा तैयार रहता है.

अगर हथेली पर A का निशान हो तो ऐसे व्यक्ति आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं और अपना काम ईमानदारी से करते हैं. उनका दिमाग बहुत शांत रहता है

अगर किसी व्यक्ति की हथेली में A का चिन्ह हो तो ऐसे व्यक्ति को बिजनेस में पार्टनर बनाना बहुत फायदेमंद होता है. 

ये अपने पार्टनर को कभी धोखा नहीं देते हैं. ऐसे लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं और जानते हैं कि कब, कहां और कितनी बात करनी है. ये किसी भी काम को पूरा करके ही दम लेते हैं.