May 2, 2024, 01:27 PM IST

Chanakya Niti में बताया आप में हैं ये 5 गुण तो कभी खाली नहीं होगी जेब

Nitin Sharma

आचार्य चाणक्य सामाजिक से लेकर नीति शास्त्र के बड़े जानकरों में से एक थे. यही वजह है कि चाणक्य की नीतियों को आज भी पढ़ा जाता है. 

'चाणक्य नीति' में सैकड़ों नीतियों का वर्णन है और ये नीतियां आपको कई संकटों से निकालने वाली हैं.

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में धन कमाने से लेकर गरीबी दूर करने के संबंध में भी काफी कुछ लिखा है. इसमें वो 5 गुण भी बताएं गये हैं, जो व्यक्ति को अमीर बनाते हैं.

चाणक्य नीति में कहा गया है कि अच्छे कर्म करने के साथ ही कड़ी मेहनती करने का दम होता है, ऐसा व्यक्ति कभी पैसों के लिए परेशान नहीं होता.

चाणक्य कहते हैं कि अपने भविष्य की नीतियों को जो भी लोग गुप्त रखकर काम करते हैं. ऐसे लोग जरूर अमीर बनते हैं. उनका यही गणु उन्हें धनवान बना देता है.

जो लोग लक्ष्य हासिल करने से कभी नहीं डरते. लगातार उसके एक एकाग्र होकर मेहनत में जुटे रहते हैं. ऐसे लोग कभी भी पैसों के लिए परेशान नहीं होते. इनके पास पैसा खुद चलकर आता है.

चाणक्य नीति के अनुसार, जो व्यक्ति भगवान धर्म के रास्ते पर चलते हैं. भगवान का सदैव स्मरण करते हैं. उनके धन में दिन दोगुनी बढ़ोतरी होती है.

जिस तरह व्यक्ति का मेहनती होना जरूरी है. ठीक उसी तरह धैर्यता भी एक बड़ा गुण है, जिन लोगों में यह गुण होता है. उन्हें सफलता जरूर मिलती है.