Jul 7, 2024, 11:36 AM IST

Chanakya Niti: ऐसी जगह 1 मिनट रुकना भी है मृत्यु के समान

Nitin Sharma

आचार्य चाणक्य को कोटिल्य से लेकर कई नामों से पुकारा जाता था. वह विश्व के बड़े विद्वानों में से एक थे. 

आचार्य चाणक्य को अर्थ शास्त्र से लेकर समाजशास्त्र समेत ज्यादातर शास्त्रों का ज्ञान था. 

आचार्य ने कई सारी नीतियों की रचना भी की. इसमें चाणक्य नीति को बहुत ही विशेष माना जाता है, इसके अनुसार चलने पर व्यक्ति को जीवन में कभी कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ता.

आचार्य चाणक्य ने नीति में वर्णन किया है कि किसी भी व्यक्ति के लिए ऐसी जगहों पर 1 मिनट रुकना भी मृत्यु के समान है.

आचार्य द्वारा चाणक्य नीति में कहा गया है कि व्यक्ति को कभी भी अपने सम्मान से समझौता नहीं करना चाहिए.

चाणक्य नीति के अनुसार, व्यक्ति का जहां सम्मान न हो, उसके लिए वह जगह मृत्युलोक के समान है.

चाणक्य नीति में कहा गया है कि ऐसी जगह जहां आपका अमान हो रहा हो. ऐसी जगह 1 मिनट रुकना भी मृत्यु के समान है. इसलिए व्यक्ति को ऐसी जगह नहीं रुकना चाहिए.