May 3, 2024, 09:25 AM IST

अक्षय तृतीया पर सोने चांदी के अलावा ला सकते हैं ये 5 चीज, घर आएंगी मां लक्ष्मी

Nitin Sharma

हर साल अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. 

इस बार अक्षय तृतीया 10 मई 2024 को मनाई जाएगी. 

इस दिन मांगलिक कार्य करने के साथ साथ खरीदारी करना शुभ होता है. 

ज्यादातर लोग अक्षय तृतीया पर सोना चांदी, संपत्ति और वाहन खरीदना शुभ होता है. मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं. धन धान्य का भंडार भरती हैं. 

इस दिन अगर आप सोना चांदी नहीं खरीद पा रहे हैं तो इन 5 चीजों को लाना भी शुभ होता है. 

अक्षय तृतीया के दिन मिट्टी का घड़ा खरीदना बेहद शुभ होता है.इससे पैसों की तंगी नहीं रहती. 

अक्षय तृतीया पर पीतल या तांबे का बर्तन लेना शुभ होता है. इससे माता की कृपा प्राप्त होती है. 

अक्षय तृतीया के दिन कौड़ी खरीदना भी फलदायक होता है. इन्हें खरीदकर मां लक्ष्मी को अर्पित करने से घर में सुख और समृद्धि आती है.

अक्षय तृतीया पर पीली सरसों लाना भी शुभ है. इससे माता रानी प्रसन्न होती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)