May 4, 2024, 11:07 AM IST

23 साल बाद अक्षत तृतीया पर नहीं होंगे विवाह, क्यों लगा ग्रहण? 

Ritu Singh

वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया होती है और मान्यता है इस दिन जो काम किया जाए उसका क्षय नहीं होता.

इसलिए लोग इस दिन सोना-चांदी तो खरीदते ही हैं विवाह भी करते हैं ताकि उनका साथ कभी न टूटे.

लेकिन बहुत से नवयुगलों का दिल टूटने वाला है क्योंकि इस बार अक्षय तृतीया पर विवाह का योग नहीं बन रहा.

इस बार अक्षय तृतीया पर 23 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है, जो विवाह के लिए शुभ नहीं.

असल में अक्षय तृतीया पर विवाह के कारक ग्रह माने जाने वाले शुक्र और गुरु तारा अस्त हैं.

अक्षय तृतीया 10 मई 2024 शुक्रवार को है और इस दिन विवाह करना सफल नहीं होगा.

 इतना ही नहीं दोनों ग्रह के अस्त होने से मई-जून तक में भी विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है.