May 2, 2024, 09:50 AM IST

अक्षय तृतीया पर करें 5 चीजों का दान, दूर हो जाएंगी आर्थिक परेशानियां

Nitin Sharma

अक्षय तृतीया पर सोने चांदी की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. इससे मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है और अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं. 

इस बार अक्षय तृतीया 10 मई 2024 को मनाई जाएगी. साथ ही शुक्रवार का दिन होने की वजह से यह और भी विशेष होगी. 

अक्षय तृतीय पर पर सोना चांदी लाने के साथ ही कुछ चीजों का दान बेहद शुभ होता है. 

इस दिन इन 5 चीजों के दान से जीवन में आने वाली परेशानी और आर्थिक तंगी दूर हो जाती है. व्यक्ति को धन धान्य की प्राप्ति होती है.

अक्षय तृतीया पर पर बिस्तर दान करना बेहद शुभ होता है. इससे जीवन में खुशियां आती है. साथ ही पितृ प्रसन्न होते हैं. घर में सुख और समृद्धि का वास होता है.

अक्षय तृतीया पर गरीब और जरूरतमंद को वस्त्रों का दान महादान माना जाता है. इससे स्वास्थ्य संबंधित बीमारियां दूर हो जाती हैं. कर्ज से मुक्ति मिलती है. 

अगर आप पर दुर्घटना का डर या भय बना रहता है. लगातार कुछ अप्रिय घटना घटित हो रही हैं तो अक्षय तृतीया के दिन चंदन का दान करें. इससे सभी विपरीत परिस्थितियां लाभ में बदल जाती हैं. बिगड़े काम भी बनने लगते हैं. 

जीवन में पैसों से जुड़ी परेशानी से जूझ रहे हैं तो कुमकुम का दान करें. मंदिर में जाकर इससे देवी श्रृंगार करें. वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियां दूर होने लगती हैं.

अक्षय तृतीया पर जल का दान यानि किसी को ठंडा जल पिलाते हैं तो भगवान की कृपा प्राप्त होती है. मानसिक शांति मिलती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)