Apr 6, 2024, 02:34 PM IST

इन अप्सराओं का हुआ था शोषण, लेकिन कोई नहीं था सुनने वाला!

Aditya Prakash

हिंदू पौराणिक ग्रंथों में कई सारी बेहद ही खूबसूरत अप्सराओं का जिक्र मिलता है.

वैदिक युग में जहां नारी को देवी के रूप में पूजा जाता था, वहीं कई अप्सराओं के साथ शोषण और अत्याचार भी हुआ था.

अप्सरा रंभा जब कुबेर-पुत्र के यहां जा रही थी तो रावण ने उसे रास्ते में ही रोक लिया.

रावण ने रंभा से उसे खुश करने के लिए कहा, लेकिन वो नहीं मानी, फिर रावण ने उसे गलत तरीके से स्पर्श किया था.

ऐसी ही एक कहानी तिलोत्मा अप्सरा की थी. असल में तिलोत्मा एक श्राप के कारण अप्सरा बनी थी. 

वो कश्यप और अरिष्टा की कन्या थी. उसे दोपहर में नहाने के अपराध में अप्सरा होने का श्राप मिला था.

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.