May 4, 2024, 02:16 PM IST

अर्जुन के पौत्र की मौत किसके श्राप से हुई थी?

Ritu Singh

अर्जुन का पोता कौन था जिसकी श्राप से 7 दिन के अंदर हुई और फिर कलयुग शुरू हो गया.

महाभारत में लाखों लोग युद्ध में मारे गए लेकिन कुछ की मौत की वजह श्राप भी था.

र्जुन के पुत्र अभिमन्यु और उत्तरा से जन्मे पुत्र परीक्षित की मौत भी श्राप के चलते हुई और ये श्राप क्यों और किसने दिया चलिए जानें.

राजा परीक्षित एक बार जंगल जा रहे थे तभी उन्हें बहुत प्यास लगी.  पानी की तलाश करते समय राजा परीक्षित को श्रृंगी ऋषि का आश्रम दिखाई दिया.

प्यासे राजा परीक्षित कुटिया के अंदर गए तो श्रृंगी ऋषि को तपस्या करते हुए देखते हैं.वह  ऋषि को आवाज दिए लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

बार-बार आवाज देने पर भी जब ऋिषि नहीं सुने तो क्रोधित राजा परीक्षित ने श्रृंगी ऋिषि पर एक मरा हुआ सांप फेंक दिया. 

उसी समय श्रृंगी ऋषि का पुत्र उस कुटिया से निकले और पिता का अपमान देखकर राजा परीक्षित को श्राप दिया कि 7 दिन के अंदर उन्हें सांप डंसेगा.

श्रृंगी ऋषि के पुत्र के श्राप के अनुसार राजा परीक्षित की मृत्यु 7 दिन के भीतर हो गई.

और उसी दिन से कलयुग की शुरूआत हुई थी.