Jul 27, 2023, 12:57 PM IST

पति के घर से बाहर जाने के तुरंत बाद भूलकर भी न करें ये 5 काम, छा जाएगी कंगाली

DNA WEB DESK

हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्यों को लेकर कई तरह की मान्‍यताएं और परंपराएं प्रचलित हैं, जिनको लोग काफी समय से मानते चले आ रहे हैं. 

धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार, घर से पति के बाहर जाने के बाद पत्‍नी को तुरंत ये कार्य नहीं करने चाहिए. इन्‍हें अशुभ माना जाता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.... 

 पति के जाने के तुरंत बाद पत्‍नी को घर की झाड़ू नहीं लगानी चाहिए, ऐसी मान्‍यता है कि इससे मां लक्ष्‍मी  नाराज होती हैं और पति जिस कार्य से गए हैं, उसमें बाधा आती है.

पति के जाने के बाद या फिर मेहमानों के जाने के बाद साफ-सफाई और घर की झाड़-पोंछ करने से घर की तरक्‍की रुक जाती है और घर में बरकत भी नहीं रहती. 

पति के घर से जाने के तुरंत बाद पत्‍नी  को अपने गहने या फिर श्रृंगार नहीं उतारना चाहिए, अगर आपको अपना कोई श्रृंगार उतारना या फिर गहना बदलना है तो कुछ समय रुकने के बाद ऐसा करें. 

पति के घर से जाने के बाद पत्‍नी को तुरंत बाल नहीं खोलने चाहिए, ऐसा करने से आपके घर में कंगाली पांव पसार सकती है. 

पति के घर से जाने के बाद अक्‍सर महिलाएं दरवाजा बंद करके सीधे नहाने चली जाती हैं, यह अशुभ माना जाता है. किसी व्‍यक्ति के देहांत के बाद घर से उसकी अंतिम विदाई के बाद सभी लोग सीधे नहाने चले जाते हैं. इसलिए जब भी पति घर से जाए तो सीधे नहाने ना जाएं.