Aug 13, 2024, 11:06 AM IST

दुर्योधन ने भीम को पहली बार किस उम्र में मारने का प्रयास किया था 

Ritu Singh

दुर्योधन को बचपन से ही शकुनि पांडवों के खिलाफ भड़काता रहा था. 

दुर्योधन को पांडवों में भीम से सबसे ज्यादा नफरत थी और भीम को मारने का प्रयास वह कई बार किया था.

लेकिन क्या आपको पता है कि दुर्योधन ने भीम को पहली बार किस उम्र में ये प्रयास किया था? 

दुर्योधन को शकुनि ने सीखाया था कि वह कैसे भीम को मारे और इसके लिए भीम ने पांडवों के साथ पहले कुछ दिन अच्छा व्यवहार करना शुरू कर दिया था.

पांडवों को लगा की दुर्योधन का ह्दय परिवर्तन हो गया और वह भी उससे घुलमिल गए 

दुर्योधन की उम्र उस वक्त 11 साल थी और उसी समय से वह अपने मामा के साथ मिलकर चाल चलने लगा था.

पहली बार नदी किनारे खेल और भोजन के लिए पांडवों को आमंत्रित कर दुर्योधन ने भीम को मारने का प्रयास किया था.

भीम को खाने में जहर देकर दुर्योधन ने नदी में ढकेल दिया था.

उस वक्त दोनों की उम्र 11 साल थी.