Jan 13, 2024, 06:46 AM IST

किस उम्र में हुई थी सीता-राम की शादी, किस आयु में काटा था वनवास

Ritu Singh

भगवान राम और देवी सीता की शादी मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर हुई थी और इस दिन को विवाह पंचमी के रूप में मनाया जाता है.

वाल्मीकि रामायण में बताया गया है कि विवाह के समय भगवान राम की आयु 13 वर्ष और माता सीता की आयु 6 वर्ष थी. 

विवाह के बाद देवी सीता 12 वर्ष की आयु तक अपने पिता राजा जनक के यहां रहीं थी. इसके बाद उन्हें अयोध्या के लिए विदा किया गया था जब वह 18 साल की हो गई थीं.

भगवान राम देवी सीता से करीब 7 साल बड़े थे और जब देवी सीता अयोध्या पहुंची तो उनकी उम्र 18 और भगवान राम की करीब 25 साल थी.

वाल्मीकि रामायण के अनुसार मात्र 18 वर्ष की आयु में माता सीता भगवान राम के साथ वनवास पर चली गईं थी.

14 साल के वनवास से लौटने के बाद, जिस उम्र में माता सीता को अयोध्या की महारानी बनाया गया उस समय करीब 33 वर्ष की थीं.