Sep 15, 2024, 01:49 PM IST

कर्ज के बोझ से परेशान हैं तो भूलकर भी न करें ये 5 काम

Aditya Katariya

हर कोई जल्द से जल्द कर्ज के बोझ से छुटकारा पाना चाहता है.

हालांकि, कुछ गलतियों की वजह से कर्ज का बोझ और भी बढ़ सकता है.

आइए जानते हैं वो कौन से 5 काम हैं जो कर्ज में डूबे व्यक्ति को नहीं करने चाहिए.

सबसे पहले तो आपको नया लोन लेने से बचना चाहिए. नया लोन लेने से पुराने लोन का बोझ बढ़ जाता है और आप और भी ज्यादा फंस सकते हैं.

कर्ज में डूबे व्यक्ति को अपनी  जरूरतों और इच्छाओं  के बीच अंतर करना सीखना चाहिए. केवल जरूरी चीजों पर ही खर्च करें और लक्जरी चीजों से दूर रहें.

कर्ज के भुगतान को टालने से ब्याज की राशि बढ़ती जाती है और आपका कर्ज और बढ़ सकता है.

अपने परिवार या दोस्तों से कर्ज के बारे में बात करने में शर्म न करें. उनकी मदद से आप कर्ज से बाहर निकलने के लिए बेहतर रणनीति बना सकते हैं.

बजट न बनाने से आप अपने खर्चों पर कंट्रोल नहीं रख पाएंगे और कर्ज बढ़ने की संभावना बढ़ जाएगी.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.