Feb 5, 2024, 12:15 PM IST

राममं​दिर में टूटा दान का रिकॉर्ड, दिन में 2 बार खाली करनी पड़ रही तिजोरी

Nitin Sharma

अयोध्या के राममंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया गया है. 

यहां हर दिन लाखों की संख्या में भक्त रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. 

राममंदिर में जिस तरह से दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ बढ़ रही है. उतनी ही तेजी से यहां दान की पेटी भी भर रही है. 

मंदिर में श्रद्धालु भरभरकर दान कर रहे हैं. पिछले 6 दिनों में रामलला के लिए अयोध्या राममंदिर में 19 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं. इनमें सबसे ज्यादा 5 लाख श्रद्धालु 23 जनवरी को पहुंचे थे.

मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या के साथ ही यहां की तिजोरियों में आने वाला दान कई गुणा बढ़ गया है. 

राममंदिर में 6 दान काउंटर और 4 दान पात्र हैं. इसके अलावा ऑनलाइन दान भी किया जा सकता है.

राममंदिर में श्रद्धालु पिछले 8 दिनों में लगभग 7 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का दान कर चुके हैं.

राममंदिर में आने वाला यह दान कैश और चेक से किया गया है, जिससे दानपात्र तक भर चुके हैं.