Jun 22, 2024, 03:57 PM IST

अयोध्या राममंदिर में पुजारियों को कितनी मिलती है सैलरी

Nitin Sharma

अयोध्या राममंदिर में भक्तों से लेकर पुजारियों तक के लिए मंदिर ट्रस्ट की तरफ से नये नियम लागू किये गये हैं. 

इन नये नियमों में राम भक्तों को चंदन तिलक पर पांबदी लगाना है. इसकी वजह से गर्भगृह में रहने वाले पुजारियों की कमाई चोट पहुंची है. 

राममंदिर में वीआईपी दर्शन करने आने वाले रामभक्तों को पुजारी चंदन तिलक करने के साथ ही चरणामृत देते थे. 

तिलक और चरणामृत होने पर रामभक्त पुजारियों को अपनी इच्छा स्वरूप दक्षिणा देते थे, जो पुजारियों को सैलरी से अलग मिलती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. 

मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों को तिलक और चरणामृत पर रोक लगाने के साथ ही पुजारियों को रामभक्तों से मिलने वाली दक्षिणा को दानपेटी में डालने के आदेश दिये हैं. 

ऐसे में बता दें राममंदिर के गर्भगृह में मुख्य अर्चन सहित दो दर्जन पुजारी हैं. सभी अलग अलग शिफ्ट में ड्यूटी करते हैं. 

गर्भगृह में तैनात मुख्य अर्चक को ट्रस्ट की तरफ से 35 हजार और सहायक अर्चकों को 33 हजार रुपये सैलरी के रूप में दिये जाते हैं.