Jan 22, 2024, 10:35 AM IST

अयोध्या ही नहीं, देश के ये राम मंदिर भी हैं फेमस, हर दिन पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु

Nitin Sharma

आज अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसको लेकर पूरा देश राममय नजर आ रहा है.

भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के लोगों में भारी उत्साह है. लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. 

हर कोई भगवान श्रीराम के दर्शन करना चाहता है. ऐसे में देश के इन प्रसिद्ध राममंदिरों में भी जा सकते हैं. 

देश में और भी कई ऐसे राम मंदिर हैं, जहां भगवान श्री राम के भक्तों की भीड़ लगी रहती है. यह देश ही नहीं, दुनिया भर में मशहूर हैं. 

केरल में भी भगवान श्री राम का भव्य मंदिर है. यहां मौजूद प्राचीन त्रिप्रायर श्री राम जी का मंदिर है. इसे दक्षिण भारत का गौरव माना जाता है. 

तमिलनाडु में स्थित रामास्वामी मंदिर प्रख्यात मंदिरों में से एक है. यह बहुत ही प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. इस मंदिर का उल्लेख रामायण में भी मिलता है. 

मध्यप्रदेश के ओरछा में राजाराम मंदिर स्थित है. यह दुनिया का एक इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां भगवान श्री राम को राजा के रूप में पूजा जाता है. इस मंदिर में भगवान को बंदूकों से सलामी दी जाती है. 

तेलंगाना में स्थित गोदावरी नदी के तट पर स्थित सीता रामचंद्रस्वामी मंदिर भगवान श्री राम के प्राचीन मंदिरों में से एक है. बताया जाता है कि यहां भगवान राम ने गोदावरी नदी को पार किया था.

नासिक में स्थित कालाराम मंदिर देश के सबसे बड़े मंदिरों में से एक है. यहां प्रधानमंत्री भी दर्शन करने पहुंचे थे.