Mar 30, 2024, 03:52 PM IST
जीवन को खुशियों से भर देंगी बाबा नीम करोली की ये 5 सीख
Nitin Sharma
भारत महान साधु संतों का देश है. इन्हीं में से एक नीम करोली बाबा थे. उनके जानें के बाद भी आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लोग विदेशों से आते हैं.
नीम करोली बाबा 20वीं सदी के महान संत थे. उन्हें बजरंगबली का अवतार माना जाता था.
बाबा नीम करोली कहते थे कि व्यक्ति के जीवन में सुख और दुख दोनों आते हैं.
बाबा नीम करोली कहते थे कि जीवन में संकट आने पर व्यक्ति को घबराना नहीं चाहिए.
आपका दिन कितना भी खराब क्यों न हो, एक दिन बदलता जरूर है. इसलिए धैर्य रखकर समय को गुजारना चाहिए.
नीम करोली बाबा कहते थे कि व्यक्ति को कठिन समय में शांति और हिम्मत के साथ काम लेना चाहिए.
नीम करोली बाबा के अनुसार, असली धनवान वही होता है, जो धन को दान करने के साथ ही सही जगह पर इस्तेमाल करें.
नीम करोली बाबा का कहना था कि हर व्यक्ति को जरूरतमंदो की सहायता में भी पैसा जरूर खर्च करना चाहिए. इसे भगवान की कृपा प्राप्त होती है.
Next:
बेहद बुरे माने जाते हैं ऐसे सपने, उल्टा समय आने का हैं संकेत
Click To More..