Jun 4, 2024, 10:12 AM IST

ऋषि-मुनि और उनकी पत्नियों के नाम से चुनें  बेटे-बेटियों के लिए यूनिक नाम

Ritu Singh

अगर आप अपने बेटे या बेटी का नाम पुराणों से चुनना चाहते हैं तो आपको आज सप्त ऋषियों और उनकी पत्नियों के नाम बता रहे हैं.

बच्चों के लिए ये नाम न केवल सुंदर और यूनिक होंगे बल्कि नाम का असर इनके व्यक्तित्व पर भी पड़ेगा.

तो चलिए जाने सप्त ऋषि और उनकी पत्नियों के नाम क्या थे. इन नामों में से आप कोई भी नाम चुन लें.

सप्त ऋषि कश्‍यप हैं और इनकी  17 पत्नियां थी. अदिति, दिति, दनु, काष्ठा, अरिष्टा, सुरसा, इला, मुनि, क्रोधवशा, ताम्रा, सुरभि, सुरसा, तिमि, विनता, कद्रू, पतांगी और यामिन.

दूसरे ऋषि अ​त्रि हैं और इनकी पत्नी अनसूया थी.

तीसरे ऋषि भारद्वाज हैं  और उनकी पत्नी ध्वनि थीं .

चौथे ऋषि हैं विश्वामित्र. इनकी पत्नी तो नहीं थी लेकिन इनका मेनका से प्रेम हुआ था और एक कन्या भी. 

पांचवें ऋषि हैं गौतम. अहिल्या गौतम ऋषि की पत्नी थीं.

छठे ऋषि हैं जमदग्नि और इनकी पत्नी रेणुका थीं. 

सातवें ऋषि हैं वशिष्ठ और वशिष्ठ की मुख्यत: दो पत्नियां थीं. पहली अरुंधती और दूसरी उर्जा.