May 25, 2024, 01:59 PM IST

बड़े मंगल पर करें इन 8 मंत्रों का जाप, सभी कष्ट हर लेंगे संकटमोचक हनुमान

Nitin Sharma

हनुमान जी के सबसे शक्तिशाली मंत्रों में से एक मंत्र ''ॐ श्री हनुमते नमः'' है. इस मंत्र का जाप करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है. बड़े मंगलवार पर व्रत करने संकटमोचक सभी कष्टों से मुक्ति दिला देते हैं.

हनुमान जी की वीरता और शक्ति के लिए समर्पित मंत्र ''ॐ नमो भगवते महावीराय;" जय श्री राम का जाप बेहद शुभ होता है. इस मंत्र जाप से साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. भगवान की कृपा प्राप्त होगी. 

हनुमान जी भगवान शिव के 9वें अवतार हैं. उनका यह मंत्र ''ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट'' का जाप शत्रुओं और रोगों से मुक्ति दिलाता है. 

हनुमान जी का मां गंगा के प्रति समर्पण और गुणगान के लिए मंत्र "ॐ श्री गंगाजलधर वीर बजरंगी'' का जाप करने से मन शांत होता है. शुद्धता प्राप्त होती है. 

अगर आपको सफलता प्राप्त नहीं हो पा रही है. मनोबल की कमी हैं तो हनुमान जी मंत्र  ''ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा'' का जाप करें. यह मंत्र भगवान को शक्ति और उनके उत्साह व शक्ति के लिए समर्पित है. 

जीवन में संकट और समस्याओं से मुक्ति के लिए ''ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय प्रकटपराक्रमाय महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा'' का जाप करें. इस मंत्र से जीवन में अचानक आने वाले संकटों से मुक्ति मिल जाएगी.

हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए ''ॐ हं पवननन्दनाय स्वाहा मंत्र'' का जाप करें. इससे भक्तों पर बजरंगबली की जल्द ही कृपा आती है. 

हनुमान जी के सबसे शक्तिशाली मंत्रों में से एक ''ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा'' मंत्र के जाप से असाध्य रोगों से मुक्ति मिलती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)