May 22, 2024, 07:28 AM IST

ज्येष्ठ माह में कब-कब पड़ रहा है Bada Mangal? जानें महत्व

Aman Maheshwari

मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से जीवन से सभी संकट दूर होते हैं.

ज्येष्ठ माह के मंगलवार का और भी अधिक महत्व होता है. धार्मिक मान्याओं के अनुसार ज्येष्ठ माह में मंगलवार के दिन हनुमान जी की राम जी से भेट हुई थी

इस साल 24 मई से ज्येष्ठ महीने की शुरुआत हो रही है. ज्येष्ठ माह का पहला मंगलवार 28 मई को पड़ रहा है. बड़े मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है.

बुढ़वा मंगल के दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करने से कष्ट दूर होते हैं और हनुमान जी की कृपा से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को बड़े मंगल के रूप में मनाया जाता है. इस बार 28 मई, 4 जून, 11 जून और 18 जून को बड़ा मंगल का दिन है.

लखनऊ में बड़ा मंगल विशेष रूप से मनाया जाता है. लखनऊ अलीगंज के प्राचीन हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़ लगती है. इस दिन खूब भंडारों का आयोजन किया जाता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.