Jun 11, 2024, 06:51 AM IST

Bada Mangal पर करें धन संबंधी ये 3 उपाय, जीवन-भर नहीं आएगी गरीबी

Aman Maheshwari

ज्येष्ठ माह के मंगल का विशेष महत्व होता है. इस दिन को बड़ा मंगल और बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ज्येष्ठ माह में मंगल के दिन ही श्री राम और हनुमान जी की पहली बार भेंट हुई थी.

यह दिन हनुमान जी की पूजा के लिए बहुत ही खास होता है. इस दिन उपायों को करने से आप आर्थिक तंगी को दूर कर सकते हैं.

बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा करें और व्रत रखें. बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए "ॐ हं हनुमते नमः" इस मंत्र का 21 बार जाप करें. इससे आर्थिक स्थिति ठीक होगी.

धन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं और कर्जे से परेशान हैं तो ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें. इसके लिए स्नान कर साफ जगह पर आसन बिछाकर दक्षिण दिशा में मुंह करके बैठ जाएं.

जीवन में सुख-शांती पाने और धन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए एक पान के पत्ते के साथ 11 पूजा वाली सुपारी बजरंगबली को चढ़ाएं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.