Apr 29, 2024, 11:28 AM IST

वैशाख माह में तुलसी के ये 5 उपाय बना देंगे धनवान, पद प्रतिष्ठा में होगी बढ़ोतरी

Nitin Sharma

हिंदू धर्म में वैशाख माह का विशेष महत्व है. इस बार वैशाख की शुरुआत हो चुकी है. यह महीना 23 मई तक रहेगा.

विष्णु भगवान की पूजा अर्चना के लिए यह महीना सबसे श्रेष्ठ होता है. इसमें भगवान की कृपा प्राप्त होती है.

शास्त्रों के अनुसार, वैशाख माह में भगवान विष्णु के साथ ही उनकी प्रिय तुलसी जी और पीपल के पेड़ की पूजा लाभकारी होती है.

तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. इससे सुख और समृद्धि आती है.

वैशाख माह में नियमित रूप से तुलसी की पूजा अर्चना कर जल दें. इससे घर में सकारात्मकता आती है. 

सुबह स्नान के बाद तुलसी के 5 पत्ते लें. इसके बाद 5 बार पीपल के पेड़ की परिक्रमा लगाएं. मन ही मन अपनी मनोकामना बोलते रहें. ऐसा करने मात्र से बैकुंठ की प्राप्ति होती है. व्यक्ति को मोक्ष मिलता है.

अगर आप किसी अन्य समस्या से जूझ रहे हैं तो इस उपाय को अपना सकते हैं. भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)