Apr 26, 2024, 08:27 AM IST

किसने की थी हनुमान जी को गर्भ में मारने की कोशिश

Nitin Sharma

त्रेतायुग में जन्म लेकर श्रीराम की सेवक बने हनुमान जी को संकटमोचक कहा जाता है. 

हनुमान जी को भगवान शिव का 11वां अवतार बताया जाता है. उन्होंने त्रेतायुग में जन्म विष्णु के अवतार श्रीराम की मदद के लिए लिया था. 

हनुमान जी की मां अंजनी और पिता पवन कुमार थे. हनुमान जी वानर होने के बावजूद बेहद चमत्कारी थे.

हनुमान जी को गर्भ में ही मारने का प्रयास किया गया था. इसके लिए बजरंगली की माता अंजनी को जहर दिया ​गया.

पौराणिक कथाओं के अनुसार, नारद जी द्वारा एक भविष्यवाणी की गई थी. इसमें उन्होंने बाली को बताया था कि उसकी मौत में महत्वपूर्ण भूमिका माता अंजनी और पवन कुमार की संतान निभाएगी. 

यह पता लगते ही बाली ने हनुमान जी को उनके जन्म से पहले ही मारने के लिए माता अंजनी को पांच धातुओं से बना जहर दे दिया, लेकिन इससे हनुमान जी का कुछ नहीं हुआ.

बाली का दिया जहर हनुमान जी के कानों का कवच कुंडल बन गया. इसका जिक्र तुलसीदास जी ने हनुमान चालीसा में भी किया है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)