Mar 17, 2024, 02:37 PM IST

बरसाने में आज हो रही लड्डू मार होली, देखिए ये एक्सक्लूसिव फोटोज

Aman Maheshwari

इस साल 25 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा. होली का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हैं.

होली का पर्व 25 मार्च को मनाया जाएगा लेकिन ब्रज क्षेत्र में होली का उत्सव कई दिनों पहले से ही शुरू हो जाता है. ब्रज क्षेत्र में मथुरा, बरसाना, गोकुल और वृंदावन आते हैं.

आज बरसाना में लड्डू मार होली हो रही है. बरसाना की लड्डू मार होली बहुत ही प्रसिद्ध है. यहां पर लोग दूर-दूर से होली मनाने आते हैं.

इन तस्वीरों में बरसाने की लड्डू मार होली में लोगों की भीड़ को देख सकते हैं. लड्डू मार होली पर यहां अबीर-गुलाल की तरह लड्डू फेंके जाते हैं.

श्रद्धालु को प्रसाद में लड्डू दिए जाते हैं. लड्डू मार होली के पीछे एक अनोखी मान्यता है. लड्डू मार होली की शुरुआत द्वापर युग में हुई थी.

जब द्वापर युग में बरसाने से सखियां होली खेलने का आमंत्रण देने नंदगांव गई थीं. तब नंदबाबा ने होली का आमंत्रण स्वीकार किया.

नंदबाबा ने इस खबर को बताने के लिए पुरोहित को बरसाना भेजा तब गोपियों ने उन्हें गुलाल लगाया. पुरोहित के पास गुलाल नहीं था.

उन्हें खाने के लिए लड्डू दिए गए थे तब वह गोपियों के ऊपर लड्डू फेंकने लगे. तभी से बरसाना में हर वर्ष लड्डू मार होली होती है.

लड्डू मार होली बरसाना के लाडिली जी के मंदिर में खेली जाती है. होली उत्सव के दौरान बरसाना की लड्डू मार होली भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र है.