Feb 4, 2024, 02:12 PM IST

बसंत पंचमी पर घर ले आएं ये 6 चीज, माता सरस्वती के साथ आएंगी लक्ष्मी

Nitin Sharma

हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का बड़ा महत्व है. इस त्योहार को बहुत ही विशेष माना गया है. यह पर्व माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है.

बसंत पंचमी पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है. माता प्रसन्न होकर बुद्धि और विद्या का आशीर्वाद देती हैं. 

बसंत पंचमी पर इन छह चीजों को घर में लाने से माता सरस्वती के साथ ही मां लक्ष्मी का आगमन होता है. 

बसंत पंचमी के दिन घर पर शादी के कपड़े, गहने और सुहाग का सामान लाने पर माता की कृपा प्राप्त होती है.

बसंत पंचमी के दिन ज्योतिष शास्त्र में पीले रंग का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन माता के प्रिय फूल घर में लाने चाहिए. 

घर में मोरपंखी प्लांट लाना भी बेहद शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, इसे बसंत पंचमी के दिन लाकर घर की पूर्व दिशा में रखने से सुख शांति और बुद्धि बढ़ती है. बच्चों को अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं.

बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती को समर्पित होता है. इस दिन माता की तस्वीर, फोटो या मूर्ति लाने पर घर में सकारात्मकता आती है. बच्चों का पढ़ाई में मन लगता है व्यक्ति को सदबुद्धि आती है. 

बसंत पंचमी के दिन घर में नया वाहन खरीदना भी बेहद शुभ होता है. इसके साथ ही मां लक्ष्मी भी आती है. व्यक्ति के जीवन में तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं.

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.