May 22, 2024, 10:16 AM IST

जीवन जीने का सही ढंग सिखाएंगे श्रीमद्भागवत गीता के विचार, खूब करेंगे तरक्की

Aman Maheshwari

श्रीमद्भागवत गीता में श्रीकृष्ण के कई उपदेशों का वर्णन किया गया है. श्रीमद्भागवत गीता के अनमोल विचारों को अपनाकर आप जीवन में सफलता पा सकते हैं.

भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि इंसान को हमेशा सत्य के साथ खड़ा रहना चाहिए. भले ही आप अकेले क्यों न हो. सत्य का साथ न छोड़ें.

आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए बीते हुए कल का त्याग कर देना चाहिए. इसका प्रभाव आने वाले कल पर पड़ सकता है.

व्यक्ति के जीवन में दो ही सच्चे साथी होते हैं. पहला उसके कर्म, दूसरा परमात्मा. इसके अलावा सभी चीजें यहीं मिली है और यहीं रह जानी है.

व्यक्ति को कभी भी मृत्यु से भयभीत नहीं होना चाहिए. मृत्यु जीवन की सबसे बड़ी सच्चाई है. मृत्यु के भय के कारण व्यक्ति अपना जीवन खराब कर लेता है.

इंसान के जीवन का एकमात्र सत्य मृत्यु है. व्यक्ति को जीवन मरण के चक्र को जान लेना चाहिए. यह जीवन का अटल सत्य है.

भगवान कृष्ण कहते हैं कि, शरीर नश्वर हैं पर आत्मा अमर है. इस नश्वर शरीर का घमंड नहीं करना चाहिए. व्यक्ति को सत्य स्वीकारना चाहिए.