May 21, 2023, 04:59 PM IST

क्या वाकई में गर्भवती महिलाओं को नहीं काटते सांप? जानिए इसके पीछे की धार्मिक-वैज्ञानिक वजह

DNA WEB DESK

ब्रह्मवैवर्त पुराण में इस बात का जिक्र किया गया है कि गर्भवती महिलाओं को सांप नहीं काटते, साथ ही इसका कारण भी बताया गया है. 

ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार, गर्भवती महिला को देखते ही सांप अंधे हो जाते हैं. इसके पीछे एक कथा भी प्रचलित है. 

कथा के अनुसार, एक गर्भवती महिला शिवालय में पूजा करने गई तो उसे सांप परेशान करने लगे. तब महिला ने उन्हें श्राप दिया कि, गर्भवती महिला के पास जाते ही सांप अंधे हो जाएंगे.

इतना ही नहीं, गर्भवती महिला के सपने में भी कोई सांप नहीं दिखता है. गर्भवती महिलाओं को सांप क्यों नहीं काटते इसके पीछे की धार्मिक वजह ये थी. आगे जानिए क्या है इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण..

वैज्ञानिकों के अनुसार, महिलाएं इस दौरान सामान्य तौर पर घर से निकलना कम कर देती हैं. जिसकी वजह से ऐसी महिलाओं को सांप काटने की घटना कम होती है. 

इसके अलावा, सांप महिलाओं के गर्भधारण के बारे में जान लेते हैं. क्योंकि इस दौरान महिलाओं के शरीर में कुछ खास तरह के हार्मोन्स बनने लगते हैं. जिन्हें सांप सूंघ लेते हैं. 

हालांकि, अभी तक इसपर अभी कोई शोध नहीं किया गया है. इसको लेकर वैज्ञानिकों के पास कोई ठोस सबूत नहीं है.

ऐसे में अगर आपको कहीं सांप दिख जाए तो बेहतर यही होगा कि आप वहां से हट जाएं या फिर किसी से मदद मांगे. गर्भवती महिलाएं रात के समय ऐसी जगहों पर न जाएं जहां  सांप के होने का खतरा हो.