घर में इस जगह रखें गौतम बुद्ध की मूर्ति, चमक जाएगी किस्मत
Nitin Sharma
जिस तरह से व्यक्ति के जीवन में कुंडली होती है. ठीक उसी तरह घर में वास्तु का प्रभाव उसमें रहने वाले लोगों पर पड़ता है.
वास्तु सही होने पर व्यक्ति को पॉजिटिव एनर्जी के साथ ही भाग्य का साथ मिलता है.
वहीं वास्तु दोष लगने पर व्यक्ति के घर में नकारात्मकता आती है. जीवन में आर्थिक से लेकर शारीरिक बीमारियां बढ़ जाती है.
वास्तु के अनुसार, घर में हर एक चीज का नकारात्मक और सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
इन्हीं में से एक गौतमबुद्ध की मूर्ति है. इनकी तस्वीर या मूर्ति स्थापित करना शुभ होता है.
घर में गौतमबुद्ध की मूर्ति रखने से सुंदरता के साथ ही सुख और शांति बढ़ती है. तनाव से मुक्ति मिल जाती है.
घर के प्रवेश द्वार पर गौतमबुद्ध की रक्षा मुद्रा वाली मूर्ति स्थापित करनी चाहिए. इससे घर में सुख शांति और समृद्धि आती है.
घर के लिविंग रूम के दाएं तरफ रुके हुए बुद्ध की मूर्ति पश्चिम दिशा की तरफ मुख करके स्थापित करनी चाहिए.
घर के बगीचे भी बुद्ध की मूर्ति रख सकते हैं. यहां ध्यान मुद्रा वाली मूर्ति स्थापित करने से घर के लोगों में प्यार बढ़ता है.
बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो स्टडी टेबल पर पूर्व दिशा में गौतमबुद्ध की मूर्ति स्थापित कर दें. इससे शिक्षा में सफलता प्राप्त होगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)